Mili Movie Release Date – मिली मूवी कब रिलीज होगी

Mili Movie Release Date, मिली मूवी कब रिलीज होगी ?, Mili Movie Trailer, Mili Movie Star Cast, Mili Movie Budget

Mili Movie Release Date

साल 2018 में आई फिल्म ‘धड़क’ से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने के बाद बहुत ही कम समय में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अपनी एक बेहद ही अच्छी पहचान बनाई है. जुलाई में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उनकी फिल्म ‘गुड लक जेरी’ रिलीज हुई थी, जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब सरहाना हुई थी. वहीं अब उनकी अगली फिल्म ‘मिली’ (Mili) का भी टीजर सामने आ चुका है.

आज यानी 12 अक्टूबर को जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर पहले एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें वो हंसते हुए नज़र आई. इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, ‘एक घंटे में इसकी जिंदगी बदलने जा रही है.’ एक घंटे के बाद जाह्नवी ने एक और पोस्टर शेयर किया जिसमें वो काफी डरी हुई नज़र आईं. वहीं उसके बाद अब ‘मिली’ का टीजर भी जारी कर दिया गया है.

Mili Movie Release Date

Mili Movie Details & Star Cast

Release Date 4 November 2022
Directed by Mathukutty Xavier
Written by N/A
Produce by Boney Kapoor
Production Company Bayview Projects
Starring Janhvi Kapoor, Manoj Pahwa, Sunny Kaushal
Cinematographer Sunil Karthikeyan
Edited by Monisha Baldava
Music by A.R Rahman
Distributed by Zee Studios
Genre Thriller
Language Hindi
Status Completed

Mili Movie teaser

Mili Movie Story

जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म के दो पोस्टर शेयर किए हैं. एक में बैग टांगे, चेहरे पर खूबसूरत सी स्माईल लिए दिखाई दे रही हैं, तो वहीं दूसरे पोस्टर में उनके चेहरे पर खौफ नजर आ रहा है. इस पोस्टर के साथ अपने किरदार से भी जाह्नवी कपूर ने पर्दा उठाया है. फिल्म में वो मिली नौडियाल का रोल प्ले कर रही हैं जिसकी उम्र 24 साल की है और वो बीएससी नर्सिंग ग्रेजुएट हैं

आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप यह पोस्ट अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं हमारी इस वेबसाइट की और पोस्ट देखने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट Viralstudy.in पर विजिट कर सकते हैं। साथ ही इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या या कोई सवाल आप comment box में लिख सकते हैं Team द्वारा आपको संतुष्ट जवाब दे दिया जायेगा

Categories Hindi News, Latest Update

Leave a Comment