Tara vs Bilal Movie Release Date – Tara vs Bilal Movie Budget

Tara vs Bilal Movie Release Date, तारा vs बिलाल मूवी कब रिलीज होगी ?, Tara vs Bilal Movie Trailer, Tara vs Bilal Movie Star Cast, Tara vs Bilal Movie Budget

Tara vs Bilal Movie Release Date

बॉलीवुड (Bollywood) के एक्टर (Actor) जॉन अब्राहम (John Abraham) की निर्मित फिल्म ‘तारा वर्सेज बिलाल’ (Tara Vs Bilal) का फर्स्ट लुक रिलीज होने के बाद फैंस इस फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए काफी उत्साहित थे। इस फिल्म में एक्टर हर्षवर्धन राणे और एक्ट्रेस सोनिया राठी मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म से सोनिया राठी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है। समर इकबाल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में बिलाल की भूमिका में हर्षवर्धन राणे और तारा के किरदार में सोनिया राठी नजर आएंगी।

इस फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। जिसमें हर्षवर्धन राणे और सोनिया राठी एक-दूसरे के साथ रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर भूषण कुमार की टी-सीरीज पर रिलीज किया गया है। 2 मिनट 34 सेकंड का ये ट्रेलर काफी अट्रैक्टिव है। इस ट्रेलर को अब तक एक लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। इस फिल्म का निर्माण एक्टर जॉन अब्राहम, भूषण कुमार और कृष्णा कुमार ने मिलकर किया है। फिल्म 28 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Tara vs Bilal Movie Details & Star Cast

Film Tara vs Bilal
Language Hindi
Genre Romantic
Release date
(Tentative)
1 April 2022
Budget ₹ 18 Crore
(Approximately)
Box Office N.A.
Director Samar Iqbal
Producer John Abraham
Writer Sanyuktha Chawla Shaikh

Full Cast

Name Character
Harshvardhan Rane Bilal
Sonia Rathee Tara

Tara vs Bilal Movie Story

बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे और सोनिया राठी स्टारर ‘तारा वर्सेज बिलाल’ की नई रिलीज डेट का एलान हो गया है। जॉन अब्राहम द्वारा निर्मित और समर इकबाल द्वारा निर्देशित इस फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज होगा। इसकी जानकारी जॉन अब्राहिम ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर दी है। 2021 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो हुई थी और अब यह 28 अक्तूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इससे पहले फिल्म 14 अक्तूबर को रिलीज होने वाली थी।

‘तारा वर्सेज बिलाल’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जो दो ऐसे लोगों की कहानी है जो एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। जॉन अब्राहम टी-सीरीज और टीवीबी फिल्म्स के साथ अपने बैनर जेए एंटरटेनमेंट के तहत फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। अभिनेता ने ‘तारा वर्सेस बिलाल’ के ट्रेलर की रिलीज डेट को ट्विटर पर साझा किया। उन्होंने लिखा, ‘थोड़े प्यार और ढेर सारी नोंक-झोक से भारी है इनकी कहानी। पेश करते हैं, तारा और बिलाल के इस असाधारण मैच को! तारा वर्सेज बिलाल का ट्रेलर कल। सिनेमाघरों में 28 अक्टूबर।’

आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप यह पोस्ट अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं हमारी इस वेबसाइट की और पोस्ट देखने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट Viralstudy.in पर विजिट कर सकते हैं। साथ ही इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या या कोई सवाल आप comment box में लिख सकते हैं Team द्वारा आपको संतुष्ट जवाब दे दिया जायेगा

Leave a Comment