Shehzada Movie – Shehzada Movie Release Date

Shehzada Movie, Shehzada Movie Release Date, Shehzada Movie Review, Shehzada Movie Trailer, Shehzada Movie First Look, Shehzada Movie Star Cast & Details

Shehzada Movie

शहजादा एक आगामी बॉलीवुड रोमांस ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन रोहित धवन द्वारा किया जा रहा है। फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन लीड रोल में नज़र आयेंगे। यह फिल्म सुपरस्टार अल्लु अर्जुन की तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ की हिंदी रीमेक है। कार्तिक और कृति के अलावा इस फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोइराला, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
फिल्म का संगीत निर्देशक प्रीतम हैं।

Shehzada Movie Release Date

बता दें यह फिल्‍म साउथ की ‘अला वैकुंठप्रेमुलु’ का रीमेक है जिसका निर्देशन ‘देसी बॉयज’ के निर्देशक रोहित धवन कर रहे हैं। टी-सीरीज़ के मालिक कृष्ण कुमार और प्रबंध निदेशक भूषण कुमार एस राधा कृष्ण और अमन गिल ने फिल्‍म को प्रोड्यूस किया है। शहजादा 10 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘शहजादा’ के अलावा कार्तिक ‘फ्रेडी’, ‘सत्यप्रेम की कथा’, निर्देशक हंसल मेहता की ‘कैप्टन इंडिया’ और कबीर खान की अगली फिल्म में भी दिखाई देंगे।

Shehzada Movie Release Date

इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन भी लीड रोल में मौजूद हैं. इसके अलावा सुपरस्टार वरुण धवन के भाई रोहित धवन ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है. ऐसे में देखना ये होगा ये क्या ‘शहजादा’ अल्लू अर्जुन की ‘अला वैंकुठपुरमलो’ (Ala Vaikunthapurramuloo) की तरह सुपरहिट साबित होगी या नहीं

Shehzada Movie Review

फिल्म ‘शहजादा’ तेलुगू फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमूलो’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। ‘अला वैकुंठपुरमूलो’ में ‘पुष्पा’ फेम एक्टर अल्लू अर्जुन, पूजा हेगड़े और तब्बू लीड रोल में है। इस फिल्म को अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने प्रोड्यूस किया है, जो कि हिंदी रीमेक के भी को-प्रोड्यूसर हैं

फिल्म के टीजर रिलीज के बाद से ही कार्तिक आर्य़न की तुलना अल्लू अर्जुन से होने लगी ह। टीजर में कार्तिक जिस तरह के एक्शन करते दिख रहे हैं, वैसा ही अल्लू ने भी अपनी फिल्म में किया ह। एक्शन के साथ स्टाइल और लुक भी हूबहू कॉपी कर लिया गया ह। इसकी वजह से कार्तिक के फैंस बहुत निराश नजर आ रहे हैं. गलत स्क्रिप्ट चुनने की बात कह रहे हैं

Shehzada Movie Release Date

Shehzada Movie Star Cast & Details

Directed by Rohit Dhawan
Screenplay by Trivikram Srinivas
(original)
Rohit Dhawan
(adaptation)
Story by Trivikram Srinivas
Based on Ala Vaikunthapurramuloo (2020)
by Trivikram Srinivas
Produced by Bhushan Kumar, Aman Gill, Allu Aravind, Krishan Kumar
Starring Kartik Aaryan, Kriti Sanon, Paresh Rawal, Manisha Koirala, Ronit Roy, Sachin Khedekar
Cinematography Sudeep Chatterjee
Music by Pritam
Production
companies
T-Series Films, Allu Entertainment, Haarika & Hassine Creations, Brat Films
Distributed by AA Films (India)Yash Raj Films
Phars Film Co (International)
Release date 10 February 2023
Country India
Language Hindi

Shehzada Movie First Look

एक्टर कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘शहजादा’ का टीजर रिलीज हो गया है. सोशल मीडिया पर ‘शहजादा’ के टीजर को साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की एक फिल्म की कॉपी बताया जा रहा है.

हिंदी सिनेमा के मंजे हुए कलाकार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की आने वाली फिल्म ‘शहजादा’ का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म मेकर्स ने कार्तिक के जन्मदिन के अवसर पर ‘शहजादा’ (Shehzada) के टीजर को रिलीज कर एक्टर को नायाब तोहफा दिया है. ‘शहजादा’ का टीजर सामने आते ही इसकी तुलना साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की सुपरहिट फिल्म ‘अला वैंकुठपुरमलो’ (Ala Vaikunthapurramuloo) से की जाने लगी है

More About Shehzada MovieClick Here

आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप यह पोस्ट अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं हमारी इस वेबसाइट की और पोस्ट देखने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट Viralstudy.in पर विजिट कर सकते हैं। साथ ही इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या या कोई सवाल आप comment box में लिख सकते हैं Team द्वारा आपको संतुष्ट जवाब दे दिया जायेगा

Leave a Comment