RSCIT Kya Hai , RSCIT Krne Ke Fayde , RSCIT Ka Full Form Kya Hai ,आर.एस.सी.आई.टी क्या है, RSCIT ka pura name kya hai, RSCIT Full Form in Hindi , आर.एस.सी.आई.टी का पूरा नाम क्या है, RSCIT कोर्स करने के फायदे , RSCIT का Syllabus क्या है,
Table of Contents
RSCIT Kya Hai ?
ऐसा हो गया है की जहाँ पर आपको computer knowledge का होना जरूरी है | दोस्तों आज कल सरकारी नोकरी में भी computer भाषा का ज्ञान होना जरूरी हो गया है | राजस्थान सरकार द्वारा चलाया गया आरएससीआईटी एक कम्प्यूटर कोर्स है | इस कोर्स का संचालन कंप्यूटर साक्षरता बढ़ाने के लिए किया जा रहा है | इसकी परीक्षा का आयोजन भी किया जाता है | पिछले कुछ वर्षों में RSCIT परीक्षा का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए लाखों छात्रों के द्वारा आवेदन किया जा चुका है | RKCL की जानकारी के अनुसार अभी तक 17 लाख छात्रों के द्वारा इस परीक्षा में भाग लिया जा चुका है |
यह राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (RSCIT) राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RKCL) के द्वारा प्रदान किया जाने वाला एक कोर्स है | इसके अतिरिक्त इसका आयोजन वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (वीएमओयू) के द्वारा भी किया जाता है | यदि आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है, तो आपको अधिक जानकारी इसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है
RSCIT Ka Full Form Kya Hai
आरएससीआईटी (RSCIT) का फुल फॉर्म “Rajasthan State Certificate of Information Technology” है | हिंदी में इसे राजस्थान राज्य प्रमाणपत्र सूचना प्रौद्योगिकी के नाम से जाना जाता है | RSCIT कंप्यूटर कोर्स एक ऐसा कोर्स है | इसे हर जगह मान्य किया जाता है | इस कोर्स को प्रत्येक व्यक्ति के द्वारा किया जा सकता है | आप अपने करियर की शुरुआत इसके द्वारा कर सकते है |
R-Rajasthan
S- State
C- Certificate OF
I- Information
T- Technology
RSCIT Computer Course Kaise Kare ?
आरएससी आईटी कंप्यूटर कोर्स करना बहुत ही आसान है । सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त कोचिंग में एडमिशन लेना होगा । और कोचिंग सेंटर में पढाये गए कोर्स को पड़ना पड़ेगा । फिर एग्जाम करवाई जाती है । जिसको पास करना होगा । इस परीक्षा में पास होने के लिए सिर्फ 70 में से 28 नंबर की जरूरत होती है क्योंकि इसमें आपको हर प्रश्न के 2 नंबर दिए जाते है और आपको 14 प्रश्नों के सही उत्तर देना जरूरी है।
RSCIT Course Karne Ke Fayde ?
- इस course के माध्यम से आप व्यक्तिगत और सार्वजनिक क्षेत्रो में रोज़गार प्राप्त कर सकते है
- इस course के द्वारा आपकी कार्यक्षमता में सुधार होता है.
- RSCIT के माध्यम से आपको computer का विभिन्न ज्ञान हो जाता है.
- IT और Computer के क्षेत्र में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है
- उभरते Digital काम के माहौल में लोगो से बैहतर बातचीत करने के लिए Rscit अच्छा course माना जाता है.
RSCIT Ka Syllabus Kya Hai ?
- कंप्यूटर सिस्टम
- इंटरनेट एप्लीकेशन
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- कंप्यूटर एडमिनिस्ट्रेशन
- माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड एडवांस
- कंप्यूटर के परिचय
- इंटरनेट का परिचय
- कंप्यूटर का उपयोग
- माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल मूल बातें
- कंप्यूटर नेटवर्किंग
- माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल एडवांस
- डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
RSCIT Ke Liye Eligibility
RSCIT course को बहुत से लोग कर सकते है इसे आप कभी भी कर सकते है. rscit करने के लिए कोई ख़ास योग्यता का होना जरूरी नही है. इसको कोई भी 5th class के भी कर सकते हैं. जिसमे आपको computer की विशेष जानकारी दी जाती है जो की आगे चलकर आपके future में काम आती हैं.
FAQ About RSCIT
Que .1- RSCIT क्या है?
Ans. यह राजस्थान के छात्रों का एक कंप्यूटर कोर्स है.
Que.2- RSCIT की फुल फॉर्म क्या है?
Ans. RSCIT की फुल फॉर्म Rajasthan State Certificateof Information Technology है
Que.3- RSCIT के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक क्या है
Ans. इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए 70 में से 28 अंक होने चाहिए.