Raju Srivastava Death – राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं रहे.

कॉमेडी के दुनिया के सबसे फेमस और इंडिया के बेस्ट कॉमेडियन में से एक गिने जाने वाले राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava)  अब इस दुनिया में नहीं रहे.

Raju Srivastava Death

कॉमेडी की दुनिया के सबसे फेमस और इंडिया के बेस्ट कॉमेडियन में से एक राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava)  अब इस दुनिया में नहीं रहे| उन्होंने बुधवार को दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली| 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया थ| जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली के एम्स (AIIMS)  हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था जिंदगी और मौत के बीच 42 दिनों की लंबी लड़ाई लड़ने के बाद आज कॉमेडियन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया

Raju Srivastava Details

Born 25 December 1963
Kanpur, Uttar Pradesh, India
Died 21 September 2022 (aged 58)
New Delhi, India
Medium Hindi
Genres Observational comedy
Spouse Shikha Srivastava
Notable works and roles Standup Comedy on The Great Indian Laughter Challenge
Website www.rajusrivastav.in

Raju Srivastava Struggle

राजू श्रीवास्तव ने यूं तो 80 के दशक से मनोरंजन की दुनिया में संघर्ष करना शुरू कर दिया था |लेकिन उनको अपने टैलेंट के हिसाब से पहचान नहीं मिल पा रही थी| हालांकि इस दौरान राजू श्रीवास्तव ने बॉलीवुड के सुपरस्टार अनिल कपूर की फिल्म तेजाब से हिंदी सिनेमा जगत में कदम तो जरूर रख लिया था. फिर भी राजू को अभी काफी लंब सफर तय करना था. 

साल दर साल बीतते गए पर राजू को उतना फेम नहीं हासिल हो पा रहा था, जिसके लायक वो बने थे. पर फिर साल 2005 आया और वहां से राजू श्रीवास्तव की किस्मत ने करवट बदली| जी हां इसी साल मशहूर कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में राजू श्रीवास्तव ने अपने कॉमेडी के हुनर से सबका दिल जीता और इसी शो से राजू श्रीवास्तव का नाम गजोधर भैय्या के रूप में मशहूर हुआ. 

Filmography

Films

Year 1986 Title Role Notes
1988 Tezaab [22]
1989 Maine Pyaar Kiya Truck Cleaner [22]
1993 Baazigar College Student [2]
Mr. Azaad [1]
1994 Abhay
2001 Aamdani Atthani Kharcha Rupaiyaa Baba Chin Chin Choo [4]
2002 Waah! Tera Kya Kehna Banne Khan’s assistant [22]
2003 Main Prem Ki Diwani Hoon Shambhu, Sanjana’s servant [22]
2006 Vidyaarthi: The Power of Students Inspector JK
2007 Jahan Jaaeyega Hamen Paaeyega Jailor
Big Brother Autorickshaw Driver & Rizwan Ahmed [22]
Bombay to Goa Anthony Gonsalves [22]
2010 Bhavnaon ko Samjho Daya from Gaya [1]
Barood : (The Fire) – A Love Story’
2017 Toilet: Ek Prem Katha [2]
Firangi special appearance

TV series

Year Series Role Notes
1994 Dekh Bhai Dekh Cameo
1994 Tea Time Manoranjan Himself
1998–2005 Shaktiman Dhurandhar Singh
2005 The Great Indian Laughter Challenge Contestant [2]
2009 Bigg Boss[23] Contestant
2007–2014 Comedy Circus Various characters
2008–2009 Raju Hazir Ho[24] Himself
2011 Comedy Ka Maha Muqabala Contestant
2012 Laugh India Laugh Himself
2013–2014 Nach Baliye[25] Contestant
2013–2016 Comedy Nights with Kapil[26] Various characters
2014 Gangs of Haseepur[27] Host
2015 Adaalat Raju Chaurasia
2016–2017 The Kapil Sharma Show Various characters

कल होगा अंतिम संस्कार

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का कल यानी गुरुवार को दिल्ली में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक कल सुबह उनका अंतिम संस्कार होगा. राजू के चाहने वाले इस वक्त बेहद दुखी है| कई सालों तक उन्होंने फैंस को हंसाया, गुदगुदाया और लोगों के हर गम को कुछ पल के लिए ही सही दूर करने का काम किया. 

बता दें कि हॉस्पिटल में एडमिट करवाने के बाद से ही राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक बनी हई थी. कॉमेडियन को पहले आईसीयू में एडमिट करवाया गया था, लेकिन तबीयत में कोई सुधार ना होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया. भरपूर कोशिश के बाद भी डॉक्टर्स राजू श्रीवास्तव को बचा नहीं पाए और सबको हंसाने वाले कॉमेडियन सबको रुलाकर हमेशा के लिए इस दुनिया से चले गए.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप यह पोस्ट अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं हमारी इस वेबसाइट की और पोस्ट देखने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट Viralstudy.in पर विजिट कर सकते हैं। साथ ही इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या या कोई सवाल आप comment box में लिख सकते हैं Team द्वारा आपको संतुष्ट जवाब दे दिया जायेगा

Leave a Comment