Rajasthan STSE Exam Kya Hai ? | Rajasthan STSE Syllabus & Exam Pattern

Rajasthan STSE Exam Kya Hai ?, राजस्थान राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा, Rajasthan STSE Exam Pattern, Rajasthan STSE Syllabus, RBSE STSE Answer key,

नमस्कार दोस्तों – आज हम आपको बतायेगे की राजस्थान राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा क्या होती है। और इसमें भाग कैसे ले सकते है। इस एग्जाम में सलेबस क्या होता है। इन सभी के बारे में जानने के लिए आप सभी इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

Rajasthan STSE Exam Kya Hai ?

भारत सरकार के द्वारा प्रत्येक राज्य स्तर पर विद्यार्थियों को प्रोत्साहन करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं शुरू की गई है l राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा हाल ही में ही Rajasthan State Talent Search Examination के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है l राजस्थान प्रतिभा खोज परीक्षा एक छात्रवृत्ति पर आधारित परीक्षा है l इस परीक्षा में स्कूलों के कक्षा 10 और कक्षा 12वीं के छात्रों को रखा गया है। इस परीक्षा के लिए राजस्थान के छात्र जो वर्तमान में नियमित रूप से कक्षा 10th और 12th में अध्ययनरत है और कक्षा 9th और 11th में 50% अंक अर्जित किये है ऐसे छात्र अपना ऑनलाइन आवेदन अपनी स्कूल के माध्यम से ऑनलाइन भर सकते है।

Rajasthan STSE Exam , Syllabus, Exam Pattern
Rajasthan STSE Exam

इस परीक्षा के तहत चयनित विद्यार्थियों को राज्य सरकार के द्वारा प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी l राजस्थान प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा कुछ शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है l जो भी अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता को पूरा करेगा, वह राजस्थान प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए आवेदन दे सकता | ऐसे विद्यार्थियों को आर्थिक रूप से फायदा मिलेगा जो शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं l विद्यार्थियों को प्रेरणा और प्रोत्साहन देने के लिए छात्रवृत्ति की शुरुआत की गई है l

Rajasthan STSE Application Form

  • राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के “छात्र विकास” अनुभाग पर जाएं।
  • वेबपेज के अनाउंसमेंट सेक्शन में स्थित “स्टेट साइंस टैलेंट सर्च एग्जाम 2022” पर क्लिक करें।
  • अब आप या तो “डाउनलोड आवेदन पत्र” बटन पर क्लिक कर सकते हैं
  • यदि आप इसे ऑफ़लाइन माध्यम से जमा करना चाहते हैं |
  • यदि आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना चाहते हैं |
  • तो आप “अभी आवेदन करें” बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

Rajasthan STSE Exam Eligibility(राजस्थान एसटीएसई एग्जाम योग्यता)

  • STSE राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा है। तो, एसटीएसई के लिए सिर्फ राजस्थान राज्य के विधार्थी ही आवेदन कर सकते है।
  • विद्यार्थी राजस्थान का निवासी होना चाहिए।
  • छात्र 10वीं या 12वीं कक्षा में पढ़ रहा हो।
  • छात्र को आरबीएसई से संबद्ध स्कूल में पढ़ना चाहिए |
  • मान्यता प्राप्त स्कूलों में नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय , कॉन्वेंट , निजी एवं सरकारी स्कूल सभी सम्मिलित है l

Rajasthan STSE Exam Application Fees

Application Fees
Category Amount Late Fees
General Rs. 250 Rs. 50
SC/ ST/ OBC Rs. 125 Rs. 40

Rajasthan STSE Syllabus

राजस्थान एसटीएसई सिलेबस आरबीएसई स्कूलों के सिलेबस के समान है। कक्षा 10 वीं के छात्रों के लिए, कक्षा 9 वीं और 10 वीं के विषयों को एसटीएसई प्रश्न पत्र में शामिल किया जाएगा। कक्षा 12 वीं के छात्रों के लिए, कक्षा 11 वीं और 12 वीं के विषयों को एसटीएसई प्रश्न पत्र में शामिल किया जाएगा।

Rajasthan STSE Exam Pattern

Section Number of Questions Maximum Marks
Mental Ability Test (MAT) 50 50
Language Comprehension Test (LCT) 40 40
Scholastic Aptitude Test (SAT) 90 90
Total 180 180

खंड को आगे चार भागों, भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित और जीव विज्ञान में विभाजित किया गया है। फिजिक्स और केमिस्ट्री से 25-25 प्रश्न होंगे। गणित और जीव विज्ञान से प्रत्येक में 20 प्रश्न होंगे

Rajasthan STSE 2021 में सफल अभ्यर्थी को मिलेगी प्रतिमाह छात्रवृत्ति

राजस्थान प्रतिभा खोज परीक्षा में लगभग 80% अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी को छात्रवृत्ति दी जाएगी l ऐसे विधार्थी जो दसवीं कक्षा एवं बारहवीं कक्षा के आधार पर राजस्थान प्रतिभा खोज परीक्षा में प्रथम 50 – 50 स्थान पर होंगे, उन्हें राज्य सरकार के द्वारा कक्षा 11वीं और कक्षा बारहवीं के लिए प्रतिमाह  छात्रवृत्ति के रूप में 1250 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे l

12वीं कक्षा के पश्चात स्नातक एवं स्नातकोतर स्तर की परीक्षा प्राप्त करने तक चयनित विद्यार्थी को ₹2000 प्रतिमाह दिए जाएंगे l राजस्थान प्रतिभा खोज परीक्षा के तहत चयनित विद्यार्थियों को दी जाने वाली प्रतिमा छात्रवृत्ति की रकम काफी अच्छी है, इसीलिए सभी विधार्थी इस परीक्षा के तहत आवेदन अवश्य दें l यदि दसवीं कक्षा स्तर पर किसी विद्यार्थी का चयन हो जाएगा तो,उन्हें 12वीं कक्षा के लिए दोबारा से राजस्थान प्रतिभा खोज परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है l एक बार दसवीं कक्षा स्तर पर छात्रवृत्ति लगने पर छात्रवृत्ति अगली कक्षा में लागू हो जाएगी

FAQ About Rajasthan STSE Exam

Que.1-राजस्थान एसटीएसई परीक्षा कब करवाई जायेगी ?
ans -अभी तक कोई ऑफिसियली सुचना नहीं आयी है। कोई भी सुचना आती है तो हम आप को इस पोस्ट के द्वारा अपडेट कर देंगे।

Que.2-राजस्थान एसटीएसई परीक्षा किस क्लास के बाद दी जा सकती है ?
ans -यहाँ एग्जाम 10 और 12th क्लास के विधार्थियो के लिए है। जो पढाई में काफी अच्छे है।

1 thought on “Rajasthan STSE Exam Kya Hai ? | Rajasthan STSE Syllabus & Exam Pattern”

Leave a Comment