Mukhyamantri Work From Home Yojana 2023 मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, घर बैठे मिलेगी नौकरी

Join Now Join Now
Telegram Group (16K+) Join Now
Instagram Follow Now

Mukhyamantri Work From Home Yojana 2023 registration ,Mukhyamantri work from home yojana 2023 ,work from home portal, Mukhyamantri work from home yojana haryana , Mukhyamantri work from home yojana online apply ,Mukhyamantri work from home yojana official website

News -राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य की महिलाओ को रोजगार प्रदान करने के लिए राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना का संचालन किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य की महिला घर बैठे कार्य कर सकेंगी और एक अच्छी आमदनी अर्जित कर सकेंगे।

Mukhyamantri Work From Home Yojana 2023

महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा महिलाओ को आत्मनिर्भर और स्वावलम्बी बनने के लिए Mukhyamantri Work From Home Yojana 2023 की शुरुवात की जा रही है जिसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। CM work form Home Yojana के तहत महिलाओ को घर बैठे बैठे जॉब के अवसर दिए जायेगे ताकि सभी महिलाये अपने परिवार की आजीविका में योगदान दे सके। इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट में दे दी गयी है।

इस योजना को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा १०० करोड़ रूपये का बजट पारित किया गया है। जिसके तहत राजस्थान की 20000 महिलाओ को विभिन्न विभागों में रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेगे। इस योजना के तहत सभी महिलाये घर से ही अपना काम करके आमदनी अर्जित कर सकती है।

मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना का उद्देश्य

CM Work from Home Yojana 2023 की शुरुआत महिलाओं का समाज में दर्जा और उनके विकास हेतु की गयी है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है की महिलाओ को घर बैठे रोजगार देना है। महिलाओं को उनकी अभिरूची एवं क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए वर्क फ्रॉमहोम – जॉब वर्क से जोड़ना और उससे वो अपनी आजीविका चला सके । इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा महिला विकास में एक महत्वपूर्ण कदम उठया गया है और महिला रोजगार पर जोर दिया है।

Mukhyamantri Work From Home Yojana 2023

Rajasthan Work Form Home Yojana 2023 : Overview

योजना की घोषणा राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना
वर्ष 2023
योजना की घोषणा महिला एवं बल विकाश विभाग (राजस्थान सरकार)
लाभार्थी राजस्थान की महिलाएं
लाभ महिलाओं को घर बैठे रोजगार के अवसर प्राप्त
उद्देश्य रोजगार प्रदान करना
आर्टिकल की केटेगरी govt Scheme
आधिकारिक वेबसाइट जल्द लॉन्च की जाएगी

सीएम वर्क फॉर्म होम योजना 2023 में किन महिलाओं को प्राथमिकता दी जाऐगी

  • विधवा
  • परित्यकता/तलाकशुदा
  • दिव्यांग
  • हिंसा से पीड़ित महिला

CM Work From Home Yojana Eligibility or Age Limit

  1. राजस्थान मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना 2023 में सिर्फ महिलाएं आवेदन कर सकती है।
  2. आवेदन करने हेतु महिला राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए।
  3. न्यूनतम आयु 18 वर्ष हों। ( आवेदन की तिथि को )

Mukhyamantri Work From Home Yojana 2023 Required Documents

राजस्थान मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना 2023 में आवेदन करने हेतु महिलाओं के पास में नीचे दिए हुए डॉक्यूमेंट होना जरूरी है यह डॉक्यूमेंट न होने पर वह आवेदन न कर पाएगी।

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर जो वर्तमान में चालू हो
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

CM Work Form Home Yojana के तहत कार्य करवाने जाने वाले विभाग

इस योजना के तहत महिलाओ को निम्न विभाग में नौकरी दी जाएगी –

  • वित्त विभाग के कार्य
  • सूचना प्रौधोगिकी एवं संचार विभाग
  • विद्यालय एवं उच्च व तकनीकि शिक्षा
  • कार्मिक विभाग
  • महिला अधिकारिता विभाग आदि

CM Work From Home Yojana 2023 के अंतर्गत किए जाने वाले कार्य

विभिन्न विभागो जैसे वित्त विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, कार्मिक विभाग, विद्यालय एवं उच्च व तकनीकि शिक्षा और सूचना प्रौधोगिकी एवं संचार विभाग के स्तर से वर्क फ्रॉम होम के माध्यम से करवाएं जा सकने वाले कार्यों यथा टाईपिंग, डिक्टेशन, डॉक्यूमेंटेशन इत्यादि का चिन्हिकरण कर निर्देश जारी करना।

  • वित्त विभाग- समस्त राजकीय विभागों, स्वायत्तशासी निकायो, राजकीय एजेन्सियों एवं सार्वजनिक उपक्रमों में सीए ऑडिट अकाउटिंग से सम्बंधित कार्य महिलाओं से वर्क फ्रॉम होम – जॉब वर्क के रूप में करवाये जा सके इस बाबत आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये जायेगे।
  • सूचना प्रौधोगिकी एवं संचार विभाग– सूचना प्रौधोगिकी से सम्बन्धित कार्य यथा प्रोग्रामिंग, software designing, data analysis, Web Designing, ई मित्र आवंटन में महिलाओ को प्राथमिकता देना तथा शुल्क मे छूट प्रदान कर इन्हे प्रोत्साहित करना ।
  • विद्यालय एवं उच्च व तकनीकि शिक्षा – नियमित अध्ययनरत तथा दूरस्थ शिक्षा से जुड़े हुए विद्यार्थियो को महिला विषय विशेषज्ञों से ऑन लाईन प्रशिक्षण, विद्यार्थियों को दी जाने वाली स्कूल ड्रेस की सिलाई, राजकीय छात्रावासों में उपयोग में लिये जाने वालें वस्त्रों बेडसीटो, पद, इत्यादि की धुलाई.
  • कार्मिक विभाग – विभिन्न विभागो के स्तर से वर्क फ्रॉम होम के माध्यम से करवाएं जा सकने वाले कार्यों तथा टाईपिंग, डिक्टेशन, डॉक्यूमेंटेशन इत्यादि का चिन्हिकरण कर निर्देश जारी करना।
  • महिला अधिकारिता विभाग – विभाग के अन्तर्गत काउंसलिंग सेवाएं वर्क फ्रॉम होम- जॉब वर्क के तहत करवाना।

Rajasthan CM Work From Home Yojana 2023

ऐसे कार्य जिनका चिन्हीकरण किया जायेगा तथा दुसरे चरण में उन्हें वर्क फॉर्म होम जॉब वर्क के रूप में करवाए जाने के बाबत कार्यवाही की जाएगी । इस हेतु खर्चा विभाग द्वारा अपने यहाँ विद्यमान योजनाओ हेतु आवंटित बजट में से किया जायेगा। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को देखे लिंक नीचे दिया हुआ है। 

  • Medical Health and Family Welfare Department: महिला विशेषज्ञ चिकित्सको से ऑनलाइन परामर्श सेवा, ट्रांसक्रिप्संन, चिकित्सालयों मिएँ उपयोंग में लिए जाने वाले वस्त्रो की सिलाई का कार्य इसमें जिनको प्रशिक्षण नही है उन्हे प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • Department of Skill, Employment and Entrepreneurship: रोजगार मेलो/शिविरों का आयोजन कर इनसे ऐसे नियोजनकर्ता की भागीदारी सुनिश्चित करना जो वर्क फॉर्म होम जॉब वर्क के रूप में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाते है।
  • Rajasthan Skill Development and Livelihood Development Corporation: राजस्थान कौशल विकास एवम आजीविका विकास निगम द्वारा ट्रेनिंग पार्टनर के माध्यम से करवाए जा रहे प्रशिक्ष्ण प्राप्त महिलाओ में से कम से कम 10% महिलाओ को वर्क फॉर्म होमने जॉब वर्क से जोड़ना।
  • Rajasthan Co-operative Dairy Federation (RCDF): दुग्ध एवम दुग्ध से बने उत्पादों के प्रसस्करण एवम विपणन सबंधित कार्यो में महिलाओ को वर्क फॉर्म होम जॉब वर्क से जोड़ना।CM Work for Home Scheme

How to Apply CM Work from Home Yojana 2023

  1. मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क योजना” पोर्टल पर जाएं।
  2. “जन-आधार संख्या” और “आधार संख्या” के माध्यम से “महिला आवेदक” के रूप में पंजीकरण करें।
  3. आवेदक के सभी विवरण जो जन-आधार संख्या और आधार संख्या से प्राप्त किए जाते हैं।
  4. अब “सबमिट” बटन पर क्लिक करें और पंजीकरण पूरा करे।
  5. अब एसएमएस के माध्यम से आवेदक को सूचना भेजी जाएगी।

Important Links For Mukhyamantri Work From Home Yojana 2023

Work From Home Yojana 2023 Notification
Click Here
RAJ Work From Home Yojana Official Website https://mahilawfh.rajasthan.gov.in

wcd.rajasthan.gov.in
Home Page Click Here

FAQ About Mukhyamantri Work From Home Yojana 2023

Q.1: क्‍या इस योजना में ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है?

Ans: जी नहीं, आप वर्क फ्रॉम होम योजना में ऑफलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं,आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा ।

Q.2: वर्क फ्रॉम होम योजना के तहत जागृति फाउंडेशन की वेबसाइट पर आवेदन क्‍यों करना पड़ता है?

Ans: जागृति फाउंडेशन राजस्‍थान सरकार का Initiative है, इस योजना का क्रियान्‍यवयन महिला अधिकारिकता निदेशालय तथा जागृति फाउंडेशन संयुक्‍त रूप से कर रहे हैं।

Leave a Comment