Brahmastra advance booking, Brahmastra Box Office Collection, Brahmastra Movie Tickets Online Booking, Brahmastra Screen Count Reveal, Brahmastra Movie Advance Booking Collection In India, Brahmastra movie Release Date, Run-time , Budget , Screens
Table of Contents
Brahmastra Box Office Collection
हम आप सभी को बता दे की Amitabh Bachchan, Ranbir Kapoor, Alia Bhatt, Mouni Roy, Nagarjuna Akkineni की फिल्म Brahmastra इस साल 9 September 2022 को रिलीज़ की जायेगी। ह्मास्त्र बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मो में से एक मूवी है। रणवीर कपूर की काफी लम्बे समय के बाद कोई मूवी आ रही है। फंस का काफी बेसबरी से इस मूवी का इंतज़ार था। रणवीर कपूर और आलिया भट की इस मूवी का इंतज़ार फंस को काफी सालो से था।
ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। बॉक्स ऑफिस को इस फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीद है। वहीं, फिल्म इंडस्ट्री के लिए राहत भरी खबर आई है। पहले दिन फिल्म की अच्छी एडवांस बुकिंग हुई है।फिल्म ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग तीन सितंबर से शुरू हो गई है। बॉक्स ऑफिस के लिए पिछले कुछ महीने काफी खराब रहे हैं। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री को ब्रह्मास्त्र से काफी उम्मीद है कि वह पिछले दो साल का सूखा खत्म करेगी। फिल्म को एडवांस बुकिंग में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। पहले दिन एडवांस बुकिंग में साढ़े 11 हजार से अधिक टिकट बुक हो चुके हैं। इनमें सबसे अधिक पहले दिन की एडवांस बुकिंग हुई है। वहीं, दूसरे और तीसरे दिन भी फिल्म के काफी टिकट बुक हुए हैं।
Brahmastra Movie Advance Booking Collection
शहर | एडवांस बुकिंग |
मुंबई | 3.93 लाख |
एनसीआर | 11.08 लाख |
पुणे | 1.46 लाख |
बेंगलुरू | 2.56 लाख |
हैदराबाद | 8.34 लाख |
कोलकाता | 1.23 लाख |
अहमदाबाद | 59.89 हजार |
चेन्नई | 2.86 लाख |
एडवांस बुकिंग की अब तक सामने आई रिपोर्ट की मानें तो ब्रह्मास्त्र ने दो दिनों में शानदार बढ़त बनाई है। देश भर में अब तक इसके 65 हजार टिकट्स बिक चुके हैं। इसके अलावा रिपोर्ट के मुताबिक ब्रह्मास्त्र ने पीवीआर, आइनॉक्स और सिनेपोलिस जैसे तीन बड़े नेशनल थियेटर चेन्स में ही तकरीबन 50 हजार की टिकट बिक्री कर ली है। फिलहाल ब्रह्मास्त्र को बनाने में करीब 410 करोड़ का बजट खर्च किया गया है, ऐसे में ओपनिंग के साथ ही आगामी दिनों में भी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर टिके रहना बेहद महत्वपूर्ण होगा।
Brahmastra Movie Screen Count Reveal
मल्टीस्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को दुनिया भर में 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है, जो किसी हिंदी फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी रिलीज होने वाली है। नागार्जुन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,’स्टार स्टूडियोज के बैनर तले बन रही फिल्म भारत में 5000 स्क्रीन और विदेशों में 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी।’ इससे पहले प्रशांतनील द्वारा निर्देशित और रॉकिंग स्टार यश अभिनीत फिल्म ‘केजीएफ 2’ को 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।
How to book Advance Brahmastra Movie Tickets
ब्रह्मास्त्र मूवी की टिकट को आप घर बेटे अपने फ़ोन से बुक कर सकते हो। की टिकट को ऑनलाइन अपने फोन से बुक कर सकते है। टिकट बुक करने के लिए आप https://in.bookmyshow.com वेबसाइट का यूज़ कर सकते है और साथ ही आप अपने पेटम से से भी टिकट को ऑनलाइन बुक कर कर सकते है।
Direct Link of Brahmastra Movie Tickets Booking
https://in.bookmyshow.com
Book Via Paytm – Click Here
FAQ About Brahmastra Movie Tickets Booking
Que-1 : ब्रह्मास्त्र को कब रिलीज़ किया जाएगा?
Ans- 9 September 2022
Que-2 : ब्रह्मास्त्र movie टिकट को बुक कैसे करे ?
Ans-आप Bookmyshow और Paytm के माध्यम से भी इस फिल्म की टिकट बुक कर सकते हो।
आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप यह पोस्ट अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं हमारी इस वेबसाइट की और पोस्ट देखने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट Viralstudy.in पर विजिट कर सकते हैं। साथ ही इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या या कोई सवाल आप comment box में लिख सकते हैं Team द्वारा आपको संतुष्ट जवाब दे दिया जायेगा