An Action Hero Movie Hit or Flop, An Action Hero Movie Review, An Action Hero Movie Box Office Collection
Table of Contents
An Action Hero Movie Hit or Flop
आयुष्मान खुराना की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शुरुआत फीकी रही है। फिल्म में जयदीप अहलावत भी लीड रोल में हैं। आइए जानते हैं कि टिकट खिड़की पर अब तक इस फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है।
इस फिल्म से अनिरुद्ध अय्यर ने बतौर निर्देशक अपनी पारी की शुरुआत की है। उनकी पहली फिल्म को समीक्षकों की ओर से काफी सराहना मिल रही है। हालांकि दर्शकों में अब तक फिल्म को लेकर कुछ खास उत्साह नजर नहीं आ रहा है। उम्मीद की जा रही थी कि आयुष्मान खुराना को एक्शन अवतार में देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सिनेमाघरों का रुख करेंगे, लेकिन ओपनिंग डे पर ही फिल्म का कलेक्शन काफी कम रहा।
An Action Hero Movie Box Office Collection
अनिरुद्ध अय्यर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. हालांकि ‘एन एक्शन हीरो’ के लिए पहले से बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाए बैठी अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ और वरुण धवन की ‘भेड़िया’ को टक्कर देना आसान नहीं है. पहले दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ गया है. ओपनिंग डे पर ‘एन एक्शन हीरो’ महज 1.31 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई है
Day 1:
1.31 Crore
DAY 2
1.6 to 2 Crore estimate
An Action Hero Movie Review
‘एन एक्शन हीरो’अनिरुद्ध अय्यर ने निर्देशन में बनी है और इसे आनंद एल राय और भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया हैं. आयुष्मान की इस पहली एक्शन ड्रामा का बजट 40 करोड़ बताया गया है. फिल्म की बात करें तो इसमें आयुष्मान खुराना एक सुपरस्टार के रोल में हैं और दूसरे अहम किरदार में दमदार एक्टर जयदीप अहलावत हैं.
जयदीप इस फिल्म में निगेटिव किरदार निभाते दिखेंगे. फिल्म इन्हीं दो किरदारों के ईर्द-गिर्द घूमती है. वैसे, आयुष्मान की ये पहली फिल्म है जिसमें कोई हीरोइन नहीं हैं. हालांकि फिल्म में मलाइका अरोड़ा का आइटम नंबर जरूर है. अब वीकेंड पर नजर रहेगी. देखने वाली बात होगी कि शनिवार और रविवार को फिल्म कितना कलेक्शन कर पाती है
आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप यह पोस्ट अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं हमारी इस वेबसाइट की और पोस्ट देखने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट Viralstudy.in पर विजिट कर सकते हैं। साथ ही इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या या कोई सवाल आप comment box में लिख सकते हैं Team द्वारा आपको संतुष्ट जवाब दे दिया जायेगा