Adipurush Movie Release Date – आदिपुरुष मूवी कब रिलीज होगी ?

Adipurush Movie Release Date, आदिपुरुष मूवी कब रिलीज होगी ?, Adipurush Movie Trailer, Adipurush Movie Star Cast, Prabhas New Movie, Adipurush Movie Budget

Adipurush Movie Release Date

प्रभास, कृति सनोन, सैफ अली खान और सनी सिंह स्टारर आदिपुरुष की रिलीज की तारीख अभी तय हो गई है। महा शिवरात्रि के इस शुभ अवसर पर, निर्माताओं ने महाकाव्य पौराणिक फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा की। 12 जनवरी 2023 को बड़े पर्दे पर हिट होने के साथ प्रभास-कृति सनोन अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म। संक्रांति सबसे बड़े रिलीज़ अवसरों में से एक है और इतिहास बॉक्स ऑफिस की सफलता जैसे कि उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक और तन्हाजी: द का गवाह रहा है। अनसंग योद्धा। आदिपुरुष में, बस इतना ही नहीं, निर्माताओं ने यह भी खुलासा किया है कि आदिपुरुष एक 3डी फिल्म बनने जा रही है।

साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas), कृति सेनन (Kriti Sanon) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर ‘आदिपुरुष’ (Adipursh) लंबे समय से चर्चा में है| प्रोजेक्ट के ऐलान के बाद से ही फैन बेसब्री से इसकी रिलीज डेट का इंतजार कर रहे थे और अब फैंस का ये इंतजार खत्म हो गया है| मेकर्स ने आदिपुरुष की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है| डायरेक्टर ओम राउत ने सोशल मीडिया के जरिए आदिपुरुष की रिलीज डेट घोषित कर दी है| जिसके अनुसार फिल्म 12 जनवरी 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी| वहीं जो फैन इस साल फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए ये थोड़ी निराशा भरी खबर जरूर है|

Adipurush Movie Details

Directed by Om Raut
Based on Ramayana
by Valmiki
Produced by Bhushan Kumar
Krishan Kumar
Om Raut
Prasad Sutar
Rajesh Nair
Starring Prabhas, Kriti Sanon, Saif Ali Khan, Sunny Singh
Cinematography Karthik Palani
Edited by Apurva Motiwale
Ashish Mhatre
Music by Sachet–Parampara
Production
companies
T-Series Films
Retrophiles
Distributed by AA Films
Release date 12 January 2023
Country India
Languages Hindi,Telugu
Budget ₹500 crore

Adipurush Teaser Release Date Announced

मनोरंजन न्यूज डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता प्रभास इन दिनों का ही प्रोजेक्ट में व्यस्त है। जिसमें उनकी फिल्म आदि पुरुष भी शामिल है। फिल्म आदि पुरुष में प्रभास के अलावा कृति सेनन और सैफ अली खान लीड रोल में नज़र आने वाले है। फिल्म को लेकर हर रोज नई नई खबरें सामने आती रहती है और अब दर्शकों का इंतजार जल्द ही पूरा होने वाला है। आपको बता दें कि फिल्म आदि पुरुष का टीजर जल्द ही मेकर्स रिलीज करने जा रहे हैं।

Adipurush Movie Budget

फिल्म अपनी स्टार कास्ट को लेकर तो लगातार चर्चा में है ही, अब इसके बजट का खुलासा हुआ है, जिसे जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी और मुंह से यही निकलेगा कि इतने इतने बजट में तो कम बजट की 100 फिल्में बन जाएंगी। ट्रेड जानकारों के मुताबिक, प्रभास की फिल्म की मेकिंग पर 500 करोड़ का खर्च आएगा। इसकी जानकारी दक्षिण भारतीय फिल्मों के ट्रेड पर नजर रखने वाले ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने शेयर की है। यह सिर्फ फिल्म मेकिंग का बजट बताया जाता है। इसमें पब्लिसिटी का बजट शामिल नहीं है।

आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप यह पोस्ट अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं हमारी इस वेबसाइट की और पोस्ट देखने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट Viralstudy.in पर विजिट कर सकते हैं। साथ ही इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या या कोई सवाल आप comment box में लिख सकते हैं Team द्वारा आपको संतुष्ट जवाब दे दिया जायेगा

Leave a Comment